
Bihar Board Toppers Prize
Medha Diwas Bihar: बिहार विद्यालय समिति (BSEB) की ओर से टॉपर्स के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को देने वाले प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है। बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपरों को प्रोत्साहन देने वाली थी। उसकी राशिफल दोगुनी कर दी गई है। इस बार 3 दिसंबर को Medha Diwas के अवसर पर छात्रों को सम्मनित किया गया। अब अगले साल से यह राशि बढ़ा दी गई है।
प्रोत्साहन राशि की बात करें तो इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीम यानी विज्ञान, कला और कॉमर्स के टॉपर को एक-एक लाख रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाना था। जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों को 75000 देना था जिसे बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपया कर दिया गया है। तीसरे स्थान के उम्मीदवारों 50000 के बजाय अब ₹100000 दिया जाएगा। वहीं चौथे और पांचवें स्थान के उम्मीदवारों को 15000 के बजाय 20000 रूपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल
इस साल डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मेधा दिवस के रूप में मनाई गई। 3 दिसंबर 2024 यानी मंगलवार को मेधा दिवस के मौके पर 2024 के इंटर और मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित किया गया था। इस मौके पर 75 मेधावी छात्रों को बिहार बोर्ड ने सम्मानित किया। इंटर और मैट्रिक के छात्रों को दिए जाने वाले छात्रवृति की राशि भी बढ़ा दी गई है। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले छात्रों को प्रतिमाह 2000 रूपये दिए जायेंगे। वहीं इंटर परीक्षा में टॉप 5 में रहने वाले छात्रों को 2500 रूपये छात्रवृति के तौर पर दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट
Updated on:
07 Dec 2024 07:40 pm
Published on:
07 Dec 2024 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
