BPSC 70th Exam: बीपीएससी ने 70वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। यहां देखें डिटेल्स-
BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है। परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल को खत्म होगी। वहीं परीक्षा के लिए e-Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से 12 अप्रैल को डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, https://bpsc.bihar.gov.in/
बीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचित किया। जारी नोटिस के अनुसार, बीपीएससी ने कहा, “एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में दिनांक-25.04.2025, 26.04.2025, 28.04.2025, 29.04.2025 एवं 30.04.2025 को सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक-12.04.2025 से अपना e-Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login से डाउनलोड कर सकते है।”
परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर लें। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।