Bihar Nursing Tutor Recruitment: BTSC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी।
BTSC Nursing Tutor Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बढ़िया मौका BTSC (Bihar Technical Service Commission) लेकर आई है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 3 जुलाई 2025 को नर्सिंग ट्यूटर भर्ती 2025 के लिए एक शार्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार, BTSC नर्सिंग ट्यूटर के 498 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
BTSC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर नोटिस को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदन कर दें। फिलहाल आयोग ने सिर्फ एक छोटा नोटिस जारी किया है। पूरी जानकारी जैसे कि जरुरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, जरूरी डाक्यूमेंट्स, आवेदन शुल्क और अंतिम तारीख आदि की जानकारी डिटेल नोटिफिकेशनमें दी जाएगी, जो जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए MSC/BSC नर्सिंग(बेसिक/पोस्ट बेसिक) कोर्स की मांग की जा सकती है। या इसके अलावा नर्सिंग एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमाधारी भी आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में जारी की जायेगी।
यह भर्ती सरकारी नर्सिंग कॉलेजों और ट्रेनिंग संस्थानों में नर्सिंग ट्यूटर के पदों के लिए है। अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में पढ़ाने का अनुभव रखते हैं या इसमें करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका हो सकता है। अधिक डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-IIT परीक्षा में Sundar Pichai की कितनी रैंक आई थी?