CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से यानी कि 15 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में करीब 42 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा का आयोजन भारत के 7842 केंद्रों पर होने जा रहा है।
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से यानी कि 15 फरवरी से शुरू हो गई है। परीक्षा में करीब 42 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा का आयोजन भारत के 7842 केंद्रों पर हो रहा है। परीक्षा 10:30 बजे से शुरू हो गई है।
एक तरफ जहां कक्षा 10वीं के छात्र अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) का पेपर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 12वीं के छात्र उद्यमिता (Entrepreneurship) का पेपर दे रहे हैं। परीक्षा 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कुछ विषय की परीक्षा 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले पेपर के साथ सीबीएसई की परीक्षा शुरू हो चुकी है। वहीं कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपना रिवीजन वर्क पूरा नहीं किया है। कम समय में परीक्षा की तैयारी करने के लिए इन टिप्स की मदद लें।
दिल्ली मेट्रो ने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए सभी सीबीएसई स्टूडेंट के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत एडमिट कार्ड वाले छात्रों को चेक प्वॉइंट्स पर एंट्री में प्राथमिकता दी जाएगी। जिन स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी, उन्हें निकटतम मेट्रो स्टेशन (Nearest Metro Station) के बारे में सूचित किया गया है ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं मेट्रो स्टेशनों पर छात्रों के मार्गदर्शन के लिए विशेष घोषणाएं की जाएंगी।
परीक्षार्थी अपने साथ स्टेशनरी आइटम जैसे कि ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग किसी पारदर्शी पाउच में रखें। वहीं कोई भी प्रिंटेड या लिखी हुई बुक, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर आदि साथ न रखें।
इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि पेन ड्राइव, लॉग टेबल पेन/स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग आदि साथ न लाएं।
यह भी पढ़ें- ये 5 आईआईटी हैं जेईई टॉपर्स की पहली पसंद | Top IIT
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में यूनिफॉर्म का ध्यान रखना होगा। स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा दे सकते हैं। बोर्ड ने साफतौर पर कहा है कि रेगुलर छात्र-छात्राओं के लिए अपने स्कूल ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य है। वहीं प्राइवेट छात्र हल्के रंग या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे। परीक्षा ड्रेसकोड और गाइडलाइंस पर अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
होमपेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें
इतना करते ही डेटशीट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
इस डेटशीट को डाउलोड कर लें