
CBSE Board Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा करीब होने से कई छात्रों को घबराहट हो रही है। परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम में बताए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। वहीं एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को लिखने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए। आंसर लिखते हुए कई बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक है।
बोर्ड या अन्य परीक्षाओं में लिखने के तरीके को अधिक प्रभावी बनाकर स्टूडेंट्स अच्छा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। परीक्षा में अपने राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए और परीक्षा के प्रश्नों के जवाब कैसे देने हैं, इससे जुड़े 6 टिप्स (Board Exam Tips In Hindi) आज आपको बताएंगे।
आंसर लिखने से पहले सवाल को ठीक से पढ़ें और समझें। “व्याख्या करें, तुलना करें, उदाहरण सहित उत्तर दें”, इन पर ध्यान दें और पेंसिल से इन्हें अंडरलाइन कर लें। प्रश्न जैसे पूछे गए हैं, उत्तर वैसे ही दिए जाएं तो अंक पूरे मिलते हैं।
सवाल को समझने के बाद लिखने से पहले अपने मन में एक फॉर्मेट तैयार कर लें और मुख्य बिंदुओं को सोच लें। इससे आपको क्रमबद्ध तरीके से लिखने में मदद मिलेगी। साथ गलतियां भी नहीं होंगे।
कई बार वर्ड लिमिट बढ़ाने के चक्कर में स्टूडेंट्स मुख्य बिंदुओं से भटक जाते हैं और आंसर को घुमा-घुमाकर लिखते हैं। इससे मार्क्स कट सकते हैं। इसलिए सही और सटीक आंसर देने की कोशिश करें।
बोर्ड परीक्षा में साफ और सुंदर लिखने पर मार्क्स कम या ज्यादा हो सकते हैं। किसी भी सवाल का जवाब देते समय शब्दों के बीच स्पेस दें, हेडिंग और सब-हेडिंग आदि बातों का ध्यान रखें।
लंबा पैराग्राफ लिखने से बचें। अपने आंसर को छोटे छोटे पैराग्राफ में बांटें। इससे आपका आंसर दिखने में सुंदर लगेगा और कॉपी जांचने वाले को भी आसानी होगी। वहीं संभव हो तो आंसर को बुलेट प्वॉइंट्स में लिखें।
आंसर को प्रभावी बनाने के लिए उदाहरण, केस स्टडी और आंकड़ों का उपयोग करें। साइंस के विषय में चित्र भी आपके आंसर को प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। इससे उत्तर अधिक रोचक और प्रमाणिक बन जाएगा।
Updated on:
17 Feb 2025 09:27 am
Published on:
14 Feb 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
