CBSE Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल देश विदेश के 8000 स्कूलों से छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए अप्लाई किया है। सीबीएसई बोर्ड के प्राइवेट स्टूडेंट के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
-छात्रों का नाम
-रोल नंबर
-परीक्षा केंद्र की जानकारी
-सबजेक्ट वाइज एग्जाम डेट
-परीक्षा का समय
-रिपोर्टिंग टाइम
सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाई कर रहे रेगलुर छात्र स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर एडमिट कार्ड कलेक्ट करना होगा। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स खुद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्राइवेट स्टूडेंट cbse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
-होम पेज पर Pariksha Sangam का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें या आप डायरेक्ट सीबीएसई परीक्षा संगम वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर भी जा सकते हैं
-‘प्री एग्जाम एक्टिविटी’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब एक नया पेज खुलेगा, यहां एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब लॉगिन पेज खुलेगा, लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन कर लें
-अब एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें