Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU New Courses: AMU शुरू करने जा रहा है 10 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं दाखिला

AMU New Courses: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नए कोर्सेज शुरू होने वाला है। यहां देखें इन कोर्सेज की डिटेल्स-

2 min read
Google source verification
AMU New Courses

AMU New Courses: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का चर्चित और पुराना कॉलेज है। 12वीं के बाद बहुत से छात्र चाहते हैं कि उन्हें यहां प्रवेश मिल जाए। यदि आप भी AMU में दाखिला लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। खबरों में है कि AMU कुछ नए कोर्सेज शुरू करने वाला है।

यह भी पढ़ें- यूपी के ये MBA कॉलेज हैं बेस्ट, कर ली पढ़ाई तो हो जाएगी लाइफ सेट

इन विभाग में नए कोर्सेज शुरू किए गए हैं

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में एमबीए, एमटेक, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ कोर्सेज शुरू होने जा रहे हैं। साथ ही 11वीं प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए परीक्षा केंद्र का भी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है। एडमिशन कमेटी की मीटिंग के बाद कॉलेज की ओर से नए कोर्सेज को लाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

फीस को लेकर अभी कोई फैसला नहीं

AMU की 66वीं एडमिशन कमेटी की मीटिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस विभाग समेत अन्य विभाग में नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है। प्रस्ताव पारित होने के बाद इन सभी कोर्सेज को शैक्षणिक काउंसिल में 8 फरवरी को रखे जाएंगे। इन कोर्सेज की फीस कितनी होगी और प्रक्रिया क्या होगी इन सभी बातों पर विचार होगा।

यह भी पढ़ें- ये है यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी | UP Biggest University

ये नए कोर्सेज शुरू किए गए 

-एमटेक वायरलेस नेटवर्क 

-एमटेक सिविल सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर

-एमटेक आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट

-मेडिकल गायनेकोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्सेज (पीडीसीसी)

-बैचलर इन इंजीनियरिंग ट्रॉमा केयर 

-डिप्लोमा इन इस्लामिक स्टडीज

-पीजी डिप्लोमा इन हिंदी

-MBA बिजनेस एनालिटिक

-MBA डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक

-MBA इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट

इसके अलावा यूनिवर्सिटी 11वीं और डिप्लोमा के दो नए केंद्र भी यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है

यह भी पढ़ें- कौन होता है Police Department का सबसे बड़ा अधिकारी? IG, DIG या फिर SSP पद पर इस तरह होती है भर्ती

ऑनलाइन करें आवेदन

इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन amucontrollerexams.com पर जाकर करना होगा। बिना लेट फीस के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जबकि लेट फीस जमा करके आवेदन 7 फरवरी 2025 तक है। करेक्शन विंडो 8 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी 2025 तक बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- 2024 में ये IIT रहा छात्रों की पहली पसंद, जानिए कारण

कब होंगी परीक्षाएं 

-B.Tech/B.Arch परीक्षा - 20 अप्रैल 2025

-B.A परीक्षा - 9 अप्रैल 2025

-BSc और B.Com परीक्षा- 14 अप्रैल 2025

-पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों/बीआरटीटी में बीएससी/डिप्लोमा परीक्षा- 16 अप्रैल