7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Officer Ranks: कौन होता है Police Department का सबसे बड़ा अधिकारी? IG, DIG या फिर SSP पद पर इस तरह होती है भर्ती

Police Department Big Officer: पुलिस विभाग में कई तरह के पद होते हैं एसपी, डीएसपी, आईजी, डीआईजी, डीजीपी आदि। ये सभी पद अलग-अलग हैं।

2 min read
Google source verification
Police Department

Police Department Big Officer: पुलिस विभाग में कई तरह के पद होते हैं। अक्सर आप सुनते होंगे एसपी, डीएसपी, आईजी, डीआईजी, डीजीपी आदि। ये सभी पद अलग-अलग हैं। लोग इन्हें लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। कई लोगों की दुविधा ये होती है कि आखिर पुलिस विभाग में कौन सा पद सबसे बड़ा होता है। किस अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाने पर मामला का निपटारा हो सकता है। 

डीजीपी (DGP In Police Department)

भारतीय पुलिस विभाग (Indian Police Department) में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का पद सबसे ऊंचा होता है। पूरे राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी डीजीपी पर होती है। इस पद पर नौकरी पाने के लिए यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। इसे पास करने के बाद आपको IPS कैडर में शामिल होना होता है। हालांकि, सेलेक्शन के तुरंत बाद किसी कैंडिडेट को डीजीपी नहीं बना दिया जाता बल्कि इसके लिए एएसपी, एसपी, एसएसपी और डीआईजी के पदों से गुजरना होता है। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं ये महिला IPS जो बात-बात पर होती हैं भावुक, विधायक से ले लिया था पंगा 

एडीजीपी (ADGP)

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) डीजीपी से नीचे और आईजी से ऊपर का पद होता है। Director General of Police बनने के लिए भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- अब सच होगा असिस्टेंट इंजीनियर बनने का सपना, राजस्थान में निकली बंपर भर्ती

आईजी (IG)

तीसरे नंबर पर है आईजी (Inspector general) का पद जिसे पुलिस महानिरीक्षक भी कहते हैं। IG के अधीन कई डीआईजी आते हैं।

डीआईजी (DIG In Police Department)

डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) पुलिस विभाग (Police Department) की चौथी बड़ी पोस्ट है। डीआईजी बनने के लिए एसएसपी के तौर पर कुछ सालों तक काम करना जरूरी है। यूपीएससी सीएसई क्रैक करने के बाद ही ये पद मिलता है। 

यह भी पढ़ें- अजब-गजब कोर्स! MBA के छात्रों को पढ़ाया जाएगा Happiness Course

SSP (सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पद पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद है। इस पद पर पहुंचने के लिए कोई सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर काम करने वाले अधिकारियों को ही प्रमोशन देकर एसएसपी बनाया जाता है। एसएसपी की वर्दी पर दो स्टार होते हैं। ये जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदार होते हैं। 

एसपी (Superintendent Of Police)

एसपी एक पूरे जिले की पुलिस का प्रमुख होता है। ये अधिकारी विशेषकर उन इलाकों में महत्वपूर्ण होते हैं जहां आबादी घनी हो, या जहां नक्सली गतिविधियां हों। एसपी के बाद DCP का पद आता है। ये किसी प्रखंड या यूनिट के प्रमुख होते हैं। इसके बाद SI, ASI, SHO का पद आता है। पुलिस विभाग में सबसे निचला पद सिपाही का होता है। इसके बाद क्रमशः निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और हवलदार आते हैं। इसके बाद सर्किल ऑफिसर (CO) का पद आता है। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग