
Kumbh Viral DIG Vaibhav Krishna Success Story: मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई। मंगलवार देर रात मची भगदड़ से कई लोगों की जानें चली गईं तो वहीं काफी लोग घायल हो गए। वहीं इस बीच कुंभ की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों की खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां कुंभ के एसएसपी राजेश द्विवेदीका वो बयान सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने उन्होंने भगदड़ (Maha Kumbh stampede) होने से इंकार कर दिया तो वहीं दूसरी ओर DIG वैभव कृष्ण भी चर्चा हो रही है। आइए, जानते हैं कौन हैं वैभव कृष्णन कौन हैं?
डीआईजी वैभव कृष्ण मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं। उनका जन्म 12 दिसंबर 1983 को हुआ था। उन्होंने IIT Roorkeeसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वैभव कृष्ण ने 2009 में अपने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी सीएसई परीक्षा क्रैक कर ली और उन्हें IPS सेवा मिली थी। उन्हें AIR 86वीं के साथ UPSC परीक्षा में सफलता (IPS Vaibhav Krishna Success Story) हासिल कर ली थी।
वैभव कृष्ण के करियर में कई उतार चढ़ाव आए हैं। इसी साल 4 जनवरी 2025 को उनकी पोस्टिंग प्रयागराज में बतौर DIG निर्धारित की गई। प्रयागराज से पहले उन्होंने गौतमबुद्ध, आजमगढ़ समेत कई अन्य जिलों में अपनी सेवा दी है। जून 2024 में उन्हें आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया था, जिसके बाद दिसंबर 2024 में उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का डीआईजी नियुक्त किया गया।
Published on:
30 Jan 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
