शिक्षा

नियमों की अनदेखी के कारण CBSE ने उठाया बड़ा कदम, दिल्ली और राजस्थान के इन स्कूलों को भेजा नोटिस 

CBSE Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘डमी स्कूलों’ की समस्या को रोकने के उद्देश्य से हाल ही औचक निरीक्षण किया था। अब इन्हें नोटिस भेजा गया है। 

less than 1 minute read

CBSE Notice: दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों पर CBSE की तलवार लटकी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘डमी स्कूलों’ की समस्या को रोकने के उद्देश्य से हाल ही औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में कई स्कूलों में नियमों की अनदेखी पाई गई। अब सीबीएसई की ओर से इन्हें नोटिस भेजा गया है।

अजमेर के 5 स्कूल को भेजा गया नोटिस (CBSE Notice)

जारी नोटिस में कहा गया स्कूलों पर आरोप है कि वे डमी एडमिशन और अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस नोटिस में दिल्ली रीजन के 22 स्कूल और अजमेर के 5 स्कूल के नाम शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

अटेंडेंस और एनरोलमेंट से जुड़ी कई गड़बड़ी आई सामने 

सीबीएसई के अनुसार, इन स्कूलों में डमी एडमिशन दिए जा रहे थे और साथ ही सभी नियमों की अनदेखी की जा रही थी। इन स्कूलों ने 11वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों की संख्या को अधिक दिखाया जबकि वास्तविक संख्या बताए गए से काफी कम थी। यही नहीं स्कूलों में अटेंडेंस और एनरोलमेंट से जुड़ी गड़बड़ियां भी पाई गई।

मार्च महीने में भी हो चुकी है कार्रवाई

सीबीएसई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि CBSE पहले भी गलत संख्या दिखाने के मामलों में सख्त कार्रवाई कर चुका है। सीबीएसई ने इससे पहले मार्च महीने में भी 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी थी। इसमें यूपी के तीन स्कूल भी शामिल थे। इन स्कूलों पर डमी छात्रों को दिखाने, अयोग्य उम्मीदवारों को दाखिला देने और रिकॉर्ड सही ढंग से न रखने जैसे आरोप लगाए गए हैं। 

Also Read
View All
UP Rojgar Mela 2025: यूपी में 30 दिसंबर तक 29 रोजगार मेलों का आयोजन, जानें किस तारीख को कहां पहुंचना है?

स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

अगली खबर