CG OPEN SCHOOL RESULT : इस परीक्षा में छात्रों को 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होता है। हर साल कई छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं, तो कई छात्र किसी कारणवश परीक्षा में असफल भी हो जाते हैं। असफल हुए छात्रों के लिए...
CG OPEN SCHOOL RESULT : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिस भी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वो अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 24 जुलाई से 8 अगस्त तक किया गया था। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक हुआ था। अब इसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाना होगा।
होम पेज पर ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन आ रहा है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर जमा करने के ऑप्शन आएगा।
छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
रिजल्ट देखने के साथ ही रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
इस परीक्षा में छात्रों को 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होता है। हर साल कई छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं, तो कई छात्र किसी कारणवश परीक्षा में असफल भी हो जाते हैं। असफल हुए छात्रों के लिए बोर्ड एक पूरक परीक्षा का आयोजन करवाता है। जिसमें छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में छात्र बढ़िया नंबर लाकर अपनी बोर्ड की परीक्षा को पास कर सकते हैं।