शिक्षा

CG Vyapam Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में एक्साइज कांस्टेबल के 200 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें सभी डिटेल्स

CG Constable Bharti: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी ।

2 min read
Jun 07, 2025
CG Vacancy 2025(Symbolic AI Image)

CG Vyapam Vacancy 2025: नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आबकारी विभाग में कांस्टेबल के 200 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जून 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CG Vyapam Vacancy 2025: इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सामान्य वर्ग के 84 पद शामिल हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के 24 पद, अनुसूचित जनजाति (ST): 64 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 28 पद शामिल हैं।

CG Constable Bharti: आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, यानी उनकी ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष होगी। अन्य आरक्षित वर्गों को भी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

CG Excise Constable Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह 350 रुपया तय किया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 250 और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 200 रुपया तय किया गया है।

CG Excise Constable recruitment 2025: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें।
"Excise Constable Recruitment 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

Also Read
View All

अगली खबर