CISF Vacancy: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ने 29 निर्धारित खेलों में से किसी एक में राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया होना चाहिए।
CISF Vacancy 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल (GD) के 403 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां खेल कोटे के अंतर्गत की जा रही हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 6 जून 2025है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 6 जून 2025 निर्धारित है। इसलिए जल्द से जल्द इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर लें।
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ने 29 निर्धारित खेलों में से किसी एक में राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया होना चाहिए। इन खेलों में तीरंदाजी, वुशू, कराटे, फुटबॉल, हैंडबॉल, तलवारबाजी, खो-खो, बॉक्सिंग, कबड्डी, जूडो, शूटिंग, साइक्लिंग, बॉडीबिल्डिंग आदि शामिल हैं।
आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 100 रूपये है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
चयन कई चरणों में होगा। जिसमें ट्रायल टेस्ट, प्रवीणता परीक्षण (Proficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ों की जांच, मेडिकल परीक्षण शामिल है। वहीं वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत पे लेवल-4 (₹25,500 से ₹81,100 प्रति माह) वेतन मिलेगा।