CLAT Exam 2024 : एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड...
CLAT Exam 2024 : देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट होने जा रहा है। यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी है। देश भर के किसी भी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
CLAT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर या उसके बाद जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। क्लैट 2024 के लिए तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा देशभर में कुल 131 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है तो उम्मीदवार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज से संपर्क कर उसे ठीक करवा सकते हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा संबंधी सारी जानकारियां अंकित रहती हैं।
Common Law Admission Test Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद CLAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
जरुरी डिटेल के साथ लॉगिन कर लें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लें।