शिक्षा

CSIR NET City Slip: सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

CSIR NET City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, संयुक्त सीएसआईआर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है।

2 min read
Feb 20, 2025

CSIR NET City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, संयुक्त सीएसआईआर परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस सिटी स्लिप की मदद से छात्रों को परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में पता चल जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना सिटी स्लिप देख सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड जारी होने के बाद भी इसी वेबसाइट की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन डिटेल्स की मदद से देखें सिटी स्लिप 

परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें।

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (CSIR NET City Slip How to Download) 

-सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं

-होमपेज पर सीएसआईआर नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

-अगले चरण में अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

-सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी

-इसे पढ़ें और इसे डाउनलोड करें

एनटीए ने नोटिस जारी किया कहा कि यह सिटी स्लिप केवल अग्रिम सूचना के लिए जरी की गई है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के बारे में पहले से जानकारी हो जाएगी।

कब होगी परीक्षा? (CSIR NET Exam Date) 

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र परीक्षा 28 फरवरी और 2 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, स्थान, रोल नंबर आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में वैध आईडी प्रमाण के साथ अपने हॉल टिकट ले जाना सुनिश्चित करना चाहिए। असफल होने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर