शिक्षा

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, नोट कर लें लास्ट डेट

CUET PG Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स अब 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Feb 02, 2025

CUET PG 2025 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स अब 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, exams.nta.ac.in/CUET-PG/

इससे पहले क्या थी अंतिम तारीख

इससे पूर्व में सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 फरवरी निर्धारित की गई थी। लेकिन छात्रों के दबाव बनाने के बाद एनटीए ने अंतिम तारीख बढ़ा दी। अब 8 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। सभी कैंडिडेट्स इस तारीख तक आवेदन कर लें। 

इस तारीख तक जमा करें आवेदन शुल्क 

आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी रात 11:00 बजे तक है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 9 फरवरी की रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है। सुधार विंडो 10-12 फरवरी तक खुली रहेगी। 

ऐसे करें आवेदन 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं

-होम पेज पर CUET PG 2025 Registration के लिंक पर क्लिक करें

-अब एक नया पेज खुलेगा, यहां रजिस्ट्रेशन का लिंक चुनें

-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें

-सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्का का भुगतान करें

-भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड कर लें

क्या है सीयूईटी पीजी (CUET PG Kya Hai)

सीयूईटी पीजी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम। ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन देश की विभिन्न केंद्रीय, राज्य स्तरीय और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। सीयूईटी पीजी का आयोजन NTA के तहत किया जाता है। 

Also Read
View All

अगली खबर