शिक्षा

CUET UG 2025: देश के टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का आज अंतिम मौका, सीयूईटी के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख

NTA इस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में करेगा। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी।

2 min read
Mar 22, 2025
CUET UG 2025

CUET UG 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), डॉ. बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) सहित अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए आज अंतिम मौका है। इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए Common University Entrance Test (CUET UG 2025) अनिवार्य है। यदि कोई छात्र CUET UG 2025 के लिए आवेदन नहीं करता है, तो वह इन संस्थानों में दाखिला नहीं मिल सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी 22 मार्च 2025 है, और इच्छुक उम्मीदवार रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CUET UG 2025 Exam Date: आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि

National Testing Agency(NTA) की तरफ से आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।

CUET UG 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।

CUET UG: 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

NTA इस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में करेगा। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी।


CUET UG 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इसके लिए आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही NDA की संयुक्त सेवा विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट वोकेशनल परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। AICTE या राज्य बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त न्यूनतम तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रूपये (तीन टेस्ट पेपर के लिए) के लिए देनी होगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 900 और SC/ST/दिव्यांग श्रेणी को 800 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर