CUET UG Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए डिटेल डेटशीट जारी करेगा। तब तक एग्जाम गाइडलाइन्स देखें-
CUET UG Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए डिटेल डेटशीट जारी करेगा। इस डेटशीट के जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देख सकेंगे। हालांकि, इससे पहले संक्षेप में परीक्षा के शेड्यूल के बारे में जानकारी दे दी गई है, जिसके मुताबिक CUET UG परीक्षा 8 मई से 1 जून तक निर्धारित है।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और 8 जून को खत्म होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) मोड में होगी। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होने के लिए पहले छात्रों को कुछ मिनट सिस्टम पर दिए दिशा-निर्देश को पढ़ने के लिए दिया जाएगा। पेपर शुरू करने से पहले स्क्रीन पर दिए इस दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए केवल माउस का उपयोग करें। अंतिम रूप से उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले समीक्षा कर लें। परीक्षा एक नहीं बल्कि कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार 13 भाषाओं, 23 डोमेन विषयों और सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए आयोजित की जाएगी।
डेटशीट पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स-
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाएं। साथ ही एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर सभी कैंडिडेट्स को कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। छात्र एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा अन्य चीजें लेकर परीक्षा केंद्र पर न आएं।