शिक्षा

8 मई की CUET UG परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, देखें एग्जाम गाइडलाइन्स

CUET UG Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए डिटेल डेटशीट जारी करेगा। तब तक एग्जाम गाइडलाइन्स देखें-

2 min read
Apr 19, 2025

CUET UG Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए डिटेल डेटशीट जारी करेगा। इस डेटशीट के जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देख सकेंगे। हालांकि, इससे पहले संक्षेप में परीक्षा के शेड्यूल के बारे में जानकारी दे दी गई है, जिसके मुताबिक CUET UG परीक्षा 8 मई से 1 जून तक निर्धारित है।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा (CUET UG Exam CBT Mode)

सीयूईटी यूजी परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और 8 जून को खत्म होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) मोड में होगी। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होने के लिए पहले छात्रों को कुछ मिनट सिस्टम पर दिए दिशा-निर्देश को पढ़ने के लिए दिया जाएगा। पेपर शुरू करने से पहले स्क्रीन पर दिए इस दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए केवल माउस का उपयोग करें। अंतिम रूप से उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले समीक्षा कर लें। परीक्षा एक नहीं बल्कि कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार 13 भाषाओं, 23 डोमेन विषयों और सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए आयोजित की जाएगी।

डेटशीट पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स (CUET UG Date Sheet Details)

डेटशीट पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स- 

  • परीक्षा डेट्स 
  • परीक्षा समय
  • परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश 
  • विषय कोड

एनटीए ने जारी किए दिशा निर्देश (NTA CUET UG Exam Guidelines)

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाएं। साथ ही एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर सभी कैंडिडेट्स को कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। छात्र एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा अन्य चीजें लेकर परीक्षा केंद्र पर न आएं।

सीयूईटी यूजी एग्जाम डेटशीट कैसे चेक करें (CUET UG Date Sheet Steps To Check)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं 
  • होमपेज पर नोटिस वाले सेक्शन में जाएं 
  • सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें 
  • परीक्षा शेड्यूल वाले पीडीएफ पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड कर लें 
Also Read
View All

अगली खबर