CUET UG Final Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसमें 27 प्रश्नों को हटा दिया गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG Final Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी है। यह उत्तर कुंजी छात्रों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद तैयार की गई है। इस बार कुल 27 प्रश्नों को हटा दिया गया है, जिनका मूल्यांकन में कोई असर नहीं होगा।
अब जब फाइनल आंसर की जारी हो चुकी है तो उम्मीद है कि CUET UG 2025 का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। छात्र अपना स्कोरकार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर के देख सकेंगे।
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी।
सुबह: 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दोपहर: 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए थे। परीक्षा में कुल तीन सेक्शन शामिल थे।
सेक्शन 1: भाषाएं (13 भाषाएं)
सेक्शन 2: डोमेन सब्जेक्ट (23 विषय)
सेक्शन 3: जनरल एप्टीट्यूड
सही उत्तर पर 5 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाती है।
CUET UG 2025 के स्कोर को भारत की 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और निजी यूनिवर्सिटीज मान्यता देती हैं। इन स्कोर के आधार पर छात्र ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन प्राप्त करेंगे।
वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर 'CUET UG 2025 Final Answer Key' लिंक पर क्लिक करें।
PDF फॉर्मेट में उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
उत्तरों का मिलान करें और अनुमानित स्कोर पता करें।
यह फाइनल आंसर की है अब इसी के आधार पर रिजल्ट बनेगा।
जिन सवालों को हटाया गया है उनका असर स्कोर पर नहीं पड़ेगा।
CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल हुए 13.5 लाख से अधिक छात्र अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आपने परीक्षा दी है तो फाइनल आंसर की जरूर चेक करें और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दें।