Delhi Schools: दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में पहले से सुधार आया है। ऐसे में लोगों के बीच ये संशय बना हुआ है कि क्या दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या अभी बंद रहेंगे।
Delhi Schools: वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद किया गया था। दिल्ली के स्कूलों को बंद हुए करीब एक हफ्ता हो गया। हालांकि, बीते एक सप्ताह के भीतर दिल्ली की AQI में सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का AQI गंभीर से सुधकर ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आ गया। रविवार सुबह दिल्ली का AQI 370 दर्ज किया गया। ऐसे में एक संशय है कि क्या अब स्कूल वापस से खोले जाएंगे या फिर अभी स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 25 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाएंगे। वहीं स्कूल खोलने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि 25 नवंबर के बाद भी AQI ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में रहे। क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के आकलन के बाद दिल्ली एनसीआर में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने पर नए निर्देश जारी किए जाएंगे।
फिलहाल के अपडेट के अनुसार, दिल्ली के स्कूल कल भी बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज होंगे। दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक छुट्टियों को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी बंद रहेंगे।