9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नहीं बढ़ाई है Online Class की तारीख, DU ने नोटिस जारी कर किया क्लियर 

Delhi University Fake Notice: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेज से संबंधित एक फर्जी खबर को लेकर नोटिस जारी किया है। जानिए इस नोटिस में क्या लिखा है-

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi University Fake Notice

Delhi University Fake Notice: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेज से संबंधित एक फर्जी खबर को लेकर नोटिस जारी किया है। डीयू ने साफ जाहिर किया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन क्लासेज की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। साथ ही छात्रों को इस तरह की फेक खबरों पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी।

क्या लिखा है फर्जी नोटिस में (Delhi University Fake Notice) 

दिल्ली विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी नोटिस जारी किया जा रहा है। इस नोटिस में लिखा है, “दिल्ली और NCR में AQI के मद्देनजर, विश्वविद्यालय ने गुरुवार यानी कि 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन क्लासेज बढ़ाने का ऐलान किया है। परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।” ये फर्जी नोटिस बीते रविवार से ही सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि, अब विश्वविद्यालय ने इसके खिलाफ नोटिस जारी किया है। 

यह भी पढ़ें- छात्रों को बड़ी राहत! अब नहीं रहेगी बोर्ड परीक्षा में कोई कमी, 10वीं-12वीं कक्षा के लिए जारी हुआ Question Bank

कुछ दिन पहले भी जारी हुआ था फेक नोटिस

दिल्ली यूनिवर्सिटी को लेकर इस तरह के फेक नोटिस (Delhi University Fake Notice) पहले भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे थे, जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने स्पष्टीकरण दिया था। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर विश्वविद्यालय को बंद करने की घोषणा की थी और फिजिकल क्लासेज के बदले ऑनलाइन क्लासेज चलाने की सलाह दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें लिखा था कि DU ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर छुट्टियों की घोषणा की है। हालांकि, डीयू के नजर में ये मामला आते ही विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को सूचित करने के लिए नोटिस जारी किया गया।