
Delhi University Fake Notice: दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेज से संबंधित एक फर्जी खबर को लेकर नोटिस जारी किया है। डीयू ने साफ जाहिर किया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन क्लासेज की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। साथ ही छात्रों को इस तरह की फेक खबरों पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी नोटिस जारी किया जा रहा है। इस नोटिस में लिखा है, “दिल्ली और NCR में AQI के मद्देनजर, विश्वविद्यालय ने गुरुवार यानी कि 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन क्लासेज बढ़ाने का ऐलान किया है। परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।” ये फर्जी नोटिस बीते रविवार से ही सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि, अब विश्वविद्यालय ने इसके खिलाफ नोटिस जारी किया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी को लेकर इस तरह के फेक नोटिस (Delhi University Fake Notice) पहले भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे थे, जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने स्पष्टीकरण दिया था। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर विश्वविद्यालय को बंद करने की घोषणा की थी और फिजिकल क्लासेज के बदले ऑनलाइन क्लासेज चलाने की सलाह दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा था, जिसमें लिखा था कि DU ने शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को लेकर छुट्टियों की घोषणा की है। हालांकि, डीयू के नजर में ये मामला आते ही विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को सूचित करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
Published on:
25 Nov 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
