11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को बड़ी राहत! अब नहीं रहेगी बोर्ड परीक्षा में कोई कमी, 10वीं-12वीं कक्षा के लिए जारी हुआ Question Bank

RBSE Board Question Bank: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया है।

2 min read
Google source verification
RBSE Board Question Bank

RBSE Board Question Bank: कुछ ही महीनों में बोर्ड परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में विभिन्न राज्य सरकार द्वारा जोरो-शोरों से इसकी तैयारी की जा रही हैं। वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत देते हुए परीक्षाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) पर क्वेश्चन बैंक (Question Bank For Board Exams) जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की बेहतर तैयारी और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से ये प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग की पढ़ाई में रह गई है कमी तो यह कोर्स बना देगा स्पेशल, आईआईटी भुवनेश्वर ने की तैयारी

10वीं कक्षा के पांच और 12वीं कक्षा के 13 विषय के लिए क्वेश्चन बैंक जारी

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 10वीं कक्षा के 5 और 12वीं कक्षा के लिए 13 विषयों के क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं। बता दें, शाला दर्पण पर फिलहाल 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक और संस्कृत के क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं। वहीं 12वीं कक्षा के लिए हिंदी, व्यावसायिक अध्ययन, लेखा शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी साहित्य, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगोल एवं अंग्रेजी के क्वेश्चन बैंक निर्मित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- फरवरी में शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब जारी होगी डेटशीट

16 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

राजस्थान शिक्षा विभाग की इस पहल से 16 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा। पिछले साल भी क्वेश्चन बैंक से तैयारी कराई गई थी, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं- 12वीं परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष यानी कि 2025 में फरवरी महीने में होगा। बोर्ड की ओर से जल्द ही डेटशीट भी जारी किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग