Delhi Metro Vacancy 2024 : इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। उम्मीदवारों को DMRC की आधिकारिक वेबसाइट से...
Delhi Metro Vacancy 2024 : दिल्ली मेट्रो में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका दिल्ली मेट्रो लेकर आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो, DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया के जान सकते हैं। चुकीं आवेदन ऑफलाइन किया जाना है, इसलिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को अच्छे से भरकर दिए गए पते पर भेजना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 नबंवर तय की गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E(इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 55 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 62 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। उम्मीदवारों को DMRC की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरकर लिफाफे को स्पीड पोस्ट या ईमेल के माध्यम से इस पते पर भेजना होगा। ईमेल का पता career@dmrc.org है। इसके अलावा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यकारी निदेशक (एचआर), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली पर भेजना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- ये हैं यूपी का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज | Best Engineering College In UP
इस भर्ती के माध्यम से दो पदों के लिए भर्ती हो रही है। जिसमें मैनेजर (इंस्पेक्शन) और असिस्टेंट मैनेजर (इंस्पेक्शन) शामिल है। सैलरी की बात करें तो मैनेजर पोस्ट के लिए 96,600 रुपये प्रतिमाह और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 75,100 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इस वैकेंसी से जुडी अन्य जानकारी इस नोटिफिकेशन से लिया जा सकता है। Delhi Metro Vacancy 2024