शिक्षा

Delhi Teacher Vacancy 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के लिए निकली भर्ती, आपके पास भी है ये योग्यता तो कर सकते हैं आवेदन

Delhi Teacher Vacancy 2025: दिल्ली में शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ये योग्यताएं होनी जरुरी है।

2 min read
Delhi Teacher Vacancy 2025

Delhi Teacher Vacancy 2025: दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 से DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। इस दिन तक परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

Delhi Teacher Vacancy 2025: इन पदों पर होगी भर्ती


PGT पदों के लिए यह भर्ती हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र जैसे विषयों में की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Teacher Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास बीएड, B.A.B.Ed., या B.Sc.B.Ed. जैसी डिग्री भी अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 14 फरवरी 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए।

Teacher Jobs: इतनी मिलेगी सैलरी


इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 47,600 से 1,51,100 रूपये प्रति माह वेतन के तौर पर दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर