शिक्षा

Delhi University Syllabus: डीयू के साइकोलॉजी समेत अंग्रेजी कोर्सेज के सिलेबस में हुआ बदलाव, भारत पाकिस्तान तनाव का टॉपिक हटाया

Delhi University Syllabus: दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में साइकोलॉजी, सोशलॉजी और अंग्रेजी समेत कई कोर्सेज के सिलेबस में अहम बदलाव किए गए हैं। यहां देखें डिटेल्स-

less than 1 minute read
May 24, 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी (क्रेडिट-डीयू आधिकारिक वेबसाइट)

Delhi University Syllabus: दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में साइकोलॉजी, सोशलॉजी और अंग्रेजी समेत कई कोर्सेज के सिलेबस में अहम बदलाव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही पत्रकारिता और न्यूक्लियर मेडिसिन के नए कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई है। डीयू ने अंग्रेजी साहित्य के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को शामिल किया है। यह बदलाव पहले सेमेस्टर के ‘पोस्ट-इंडिपेंडेंस इंडियन लिटरेचर्स’ नामक पेपर में किया गया है।

भारत पाकिस्तान तनाव को हटाया गया

वहीं इस नए बदलाव के बाद समाजशास्त्र पाठ्यक्रम में कार्लमार्क्स और थॉमस रॉबर्ट माल्थस जैसे सिद्धांतकारों को जनसंख्या एवं समाज पेपर से हटा दिया गया है। हालांकि, बैठक में कई निर्वाचित सदस्यों की ओर से तीखी असहमति जताई गई। सिलेबस में कश्मीर, फलस्तीन, भारत-पाकिस्तान तनाव और पूर्वोत्तर से जुड़े केस स्टडीज को भी हटाने की बात कही गई है। वहीं इनकी जगह महाभारत और भगवद गीता जैसे भारतीय धार्मिक ग्रंथों को शामिल किया गया है।

सदस्यों ने जताया विरोध

वहीं अंग्रेजी के पाठ्यक्रम में वाजपेयी की कविता जोड़े जाने का कुछ शिक्षकों ने और परिषद के सदस्यों ने विरोध किया। परिषद के सदस्यों का कहना है कि वाजपेयी की कविता में वो साहित्यिक बोध नहीं है जो निराला और मुक्तिबोध जैसे कवि की कविताओं में है। बैठक में समाजशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग के पाठ्यक्रमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा पत्रकारिता और परमाणु चिकित्सा जैसे नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर