1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sainik School Fees: सैनिक स्कूल की कितनी होती है फीस? एडमिशन लेने से पहले देखें यहां

Sainik School Fees: देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, जिनका संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। सैनिक स्कूलों की फीस का निर्धारण इन्हीं सोसाइटी के द्वारा किया जाता है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- फ्रीपिक)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- फ्रीपिक)

Sainik School Fees: सैनिक स्कूल की गिनती देश के टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है। ऐसे में हर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल में हो जाए। लेकिन यहां एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस (AISSEE) एग्जाम पास करना होता है। वहीं हर साल नियमों के अनुसार, फीस का भी भुगतान करना होता है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि सैनिक स्कूल में पढ़ाई का खर्च कितना निकलता है।

सैनिक स्कूल सोसाइटी निर्धारित करता है फीस

देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, जिनका संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। सैनिक स्कूलों की फीस का निर्धारण इन्हीं सोसाइटी के द्वारा किया जाता है। ये सोसाइटी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। सैनिक स्कूल की फीस के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE Guidelines: सीबीएसई ने NEP के तहत जारी किया गाइडलाइंस, स्कूलों में इस तरह होगी भाषा की पढ़ाई

दो पार्ट में कर सकते हैं फीस का भुगतान

सैनिक स्कूल की फीस दो भागों में दी जाती है, पहली रकम एडमिशन के समय और दूसरी रकम एडमिशन से 6 महीने के भीतर। हर साल एडमिशन के समय पर फीस स्ट्रक्चर भी जारी किया जाता है। बता दें, हर साल सैनिक स्कूल की ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है।

यह भी पढ़ें- MPPSC Assistant Professor Admit Card: 6 जून से शुरू है असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, MPPSC ने जारी किया एडमिट कार्ड, यहां देखें

यहां देखें सैनिक स्कूल की फीस

सैनिक स्कूल की ट्यूशन फीस आमतौर पर 1,25,000 से 1,50,000 रूपये प्रति वर्ष के बीच होती है। हालांकि, कई मामलों में यह 1,50,000 से 2,00,000 तक भी हो सकती है। वहीं सैनिक स्कूल में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है।

सैनिक स्कूल फीस से जुड़े कुछ दिशा निर्देश 

-कुछ सैनिक स्कूलों में, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, सैनिक स्कूल सोसायटी और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार शुल्क में 10% वार्षिक वृद्धि होती है।

-एआईएसएसईई सैनिक स्कूल की फीस का भुगतान स्कूलों के अनुरोध के अनुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

-शुल्क भुगतान के लिए बैंक विवरण स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

-सामान्य वर्ग और एससी/एसटी के लिए सैनिक स्कूल शुल्क 2025 कुछ स्कूलों में थोड़ा भिन्न हो सकता है।