ICAI CA Exam: परीक्षा तारीखों की बात करें तो CA Foundation exam 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं CA इंटरमीडिएट परीक्षा...
ICAI CA Admit Card: Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने सितंबर 2025 से होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और एसएसपी पोर्टल का पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा तिथियां और अन्य आवश्यक निर्देश दिए होंगे।
परीक्षा तारीखों की बात करें तो CA Foundation exam 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं CA इंटरमीडिएट परीक्षा 4 से 15 सितंबर तक चलेगी। ग्रुप 1 के पेपर 4, 7 और 9 सितंबर और ग्रुप 2 के पेपर 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित किये जाएंगे। CA फाइनल परीक्षा भी सितंबर में होगी। जिसमें ग्रुप 1 के पेपर 3, 6 और 8 सितंबर और ग्रुप 2 के पेपर 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित होगी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा (CA इंटरमीडिएट या CA फाइनल) का चयन करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सेव करके रख लें।