DU SOL Registration 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां देखें डिटेल्स-
DU SOL Registration 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।
डीयू का यह प्रोग्राम उन कैंडिडेट्स के लिए है जो रेगलुर की बजाय डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। ऐसे सभी कैंडिडेट्स के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 तय की गई। डीयूएसओएल की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन करते वक्त कैंडिडेट्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी, जिसके बाद उन्हें प्रॉसपेक्टस मिलेगा। इस वर्ष छात्रों को DU SOL के 19 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा, जिसमेंबीए,बीकॉम, बीबीए आदि पॉपुलर कोर्सेज शामिल हैं।