शिक्षा

DU SOL Registration 2025: डीयू ओपन लर्निंग के लिए शुरू रजिस्ट्रेशन, इस तरह करे अप्लाई

DU SOL Registration 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
Jun 03, 2025
DU SOL Registration 2025 representative image (Credit: Freepik)

DU SOL Registration 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।

किनके लिए है स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग

डीयू का यह प्रोग्राम उन कैंडिडेट्स के लिए है जो रेगलुर की बजाय डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। ऐसे सभी कैंडिडेट्स के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 तय की गई। डीयूएसओएल की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

19 कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन 

सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन करते वक्त कैंडिडेट्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी, जिसके बाद उन्हें प्रॉसपेक्टस मिलेगा। इस वर्ष छात्रों को DU SOL के 19 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा, जिसमेंबीए,बीकॉम, बीबीए आदि पॉपुलर कोर्सेज शामिल हैं।

डीयूएसओएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें (DU SOL Registration 2025 Steps)

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए DU SOL Registration 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क जमा करें 
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स 

  • आवेदन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • कक्षा 10वीं और 12वीं पास प्रमाण-पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
  • मूल आय प्रमाण पत्र (बीपीएल राशन कार्ड)
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड 
Also Read
View All

अगली खबर