13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khan Sir Wife Video: खान सर की बीवी ‘घूंघट’ पर हुईं ट्रोल, जानिए भारत में कहां और कैसे शुरू हुआ घूंघट प्रथा

Khan Sir Wife Video: खान सर की बीवी रिसेप्शन पार्टी में घूंघट में दिखीं। इसे लेकर खान सर को काफी ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर घूंघट प्रथा को लेकर बहस छिड़ गई। आइए, जानते हैं भारत में कब और कैसे शुरू हुई ये प्रथा-

3 min read
Google source verification
Khan Sir Wife Video

खान सर वाइफ ट्रोलिंग (क्रेडिट- पत्रिका)

Khan Sir Wife Video: बिहार के फेमस खान सर इन दिनों अपनी ‘गुपचुप’ शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जिसमें राजनीति, कला और मीडिया जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। सभी ने खान सर को बधाई दी। हालांकि, इस खास मौके पर खान सर ट्रोलर्स (Khan Sir Trolling) के शिकार हो गए। 

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग (Khan Sir Trolling)

यूपी के देवरिया के रहने वाले खान सर ने शादी तो कर ली। लेकिन इस शादी की जानकारी पहले पहल किसी को नहीं थी। वहीं जब उन्होंने रिसेप्शन पार्टी दी तो लोगों को उनकी पत्नी का चेहरा देखने का इंतजार था। हालांकि, यही वो मौका है, जिसे लेकर खान सर अब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, रिसेप्शन पार्टी में खान सर की बीवी, बेगम या दुल्हनिया जो भी कह लें घूंघट में देखी गईं। अब इसी कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025 Eligibility: NIT, IIT में दाखिले के लिए शुरू जोसा काउंसलिंग, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

क्या है ट्रोलर्स का कहना? 

X पर एक यूजर ने लिखा, “महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव ओर न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी बड़ी करते हैं, लेकिन 21वीx शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे हैं।”

वहीं एक यूजर ने लिखा कि खुद तो खान सर जिंदगी भर घूंघट और पर्दा प्रथा आदि का विरोध करते रहे। लेकिन खुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आ रहे हैं। 

एक यूजर ने खान सर को शादी की बधाई देते हुए कहा सारी दिक्कत बस घूंघट पर आकर अटक गई है। 

सही और गलत की छिड़ी बहस 

सोशल मीडिया यूजर्स ने भले ही खान सर को ट्रोल तो जमकर किया। लेकिन शुभकामना और बधाई देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि सोशल मीडिया पर पर्दा, घूंघट आदि को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का मानना है कि इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि ये किसी भी व्यक्ति का निजी मामला है और उसकी परंपरा से जुड़ा है तो वहीं एक भीड़ ऐसी है जो इसे महिला सश्क्तिकरण और सामाजिक कुप्रथा से जोड़कर देख रहे हैं। 

खान सर की बीवी का वीडियो (Khan Sir Wife Video)

भारतीय समाज में पर्दा या घूंघट 

भारतीय समाज में पर्दा या घूंघट के रूप में चेहरे को ढकने की प्रथा काफी लंबे समय से चली आ रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां महिलाएं आज भी घूंघट रखती हैं। हिंदू समाज में महिलाओं का घूंघट रखना उच्च शिक्षा, ग्रामीण परिवेश और विवाह से काफी हद तक प्रभावित होता रहता है। वहीं मुस्लिम धर्म में हर उम्र की महिलाएं ‘हिजाब’ का इस्तेमाल करती हैं। 

पर्दा का अर्थ

पर्दा एक इस्लामी शब्द है, जो फारसी भाषा से निकलकर आया है। इसका अर्थ है होता है ‘ढकना’। इस्लाम की इस परंपरा के अनुसार, महिलाएं ऐसा पोशाक पहनती हैं, जिसमें शरीर और चेहरे को ढका जा सके। 

यह भी पढ़ें- हे भगवान! 40 हजार की है ये एक पैर वाली जींस, ऐसा क्या खास है One Legged Jeans में?

कहां से हुई घूंघट की शुरुआत? 

भारत में इस्लाम के आने के बाद से हिंदू में पर्दा की प्रथा को शुरू किया गया। इस प्रथा ने मुगलों के शासनकाल में अपनी जड़ें मजबूत की। ऐसा माना जाता है कि पर्दा या घूंघट की परंपरा को 19वीं सदी में विस्तार मिला लेकिन इसकी नींव 12वीं सदी में ही रखी गई थी। वेद पुराण या अन्य किसी भी धार्मिक ग्रंथ में महिलाओं के लिए पर्दा या घूंघट जैसे किसी आवरण का उल्लेख नहीं मिलता। वहीं हिंदू समाज में पहले से घूंघट जैसी किसी प्रथा के न होने पर एक तर्क ये भी दिया जाता है कि फिर चाहे खजुराहों के मंदिरों में मूर्तियां हों या एलोरा की गुफाओं में कहीं भी महिलाओं के वस्त्र में घूंघट का चित्रण नहीं है।