
जोसा काउंसलिंग 2025 एलिजिबिलिटी प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)
JoSAA Counselling 2025 Eligibility: द ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आज से जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे छात्र जो बीटेक कोर्सेज में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, https://josaa.nic.in/
इस काउंसलिंग में सिर्फ वे छात्र ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने JEE Main 2025 परीक्षा या JEE Advanced 2025 परीक्षा पास की हो। जोसा काउंसलिंग 3 जून से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कुल 6 राउंड होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून शाम 5 बजे तक है। वहीं, 14 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फीस का भुगतान करना होगा और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। वहीं सीट कंफर्म करने की अंतिम तिथि 18 जून है।
जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 21 जून, तीसरे का 28 जून, चौथे का 4 जुलाई, पांचवे राउंड का सीट आवंटन 10 जुलाई को होगा। अंतिम राउंड यानी छठे के लिए सीट एलॉटमेंट 16 जुलाई को होगा। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 जुलाई तक करनी होगी।
जोसा काउंसलिंग बीटे कोर्सेज में दाखिला लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाती है। ऐसे में इस काउंसलिंग में सिर्फ वे कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं जो JEE Mains 2025 या JEE Advanced 2025 परीक्षा में पास हुए हैं।
ऐसे कैंडिडेट्स जो जेईई मेन 2025 परीक्षा में क्वालिफाई कर गए हों, वे जोसा काउंसलिंग के माध्यम से NIT में दाखिला ले सकते हैं।
ऐसे कैंडिडेट्स जो जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में क्वालिफाई कर गए हों, वे जोसा काउंसलिंग के माध्यम से IIT में दाखिला ले सकते हैं।
इस काउंसलिंग में सिर्फ वे छात्र ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने JEE Main 2025 परीक्षा या JEE Advanced 2025 परीक्षा पास की हो। जोसा काउंसलिंग के जरिए छात्रों को विभिन्न तरह के बीटेक कोर्स में दाखिला मिलता है। इस काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIT, जीएफटीआई और अन्य सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिलता है।
जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। यहां देखें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की लिंक-
डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें
जोसा काउंसलिंग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) और देश भर के अन्य सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवार को बीटेक के विभिन्न ब्रांच में दाखिला मिलता है। जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिल करना, लॉक करना, मॉक अलॉटमेंट, सीट आवंटन, रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट्स जमा करना और शुल्क का भुगतान करना आदि चरण शामिल हैं।
Published on:
03 Jun 2025 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
