16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khan Sir Wife: कौन हैं मिसेज खान? लाल लहंगे और घूंघट में दिखीं पहली बार, जानिए सबकुछ

Khan Sir Wife: देश के मशहूर शिक्षक खान सर का रिसेप्शन समारोह पटना के एक भव्य बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। लोगों के बीच चर्चा में है खान सर की दुल्हनिया। तस्वीर में लाल जोड़े में सजी मिसेज खान नजर आईं। जानिए कौन हैं खान सर की दुल्हनिया...

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 03, 2025

Khan Sir Wife in Red Lehenga

Khan Sir Wife in Red Lehenga फोटो सोर्स – Twitter

Khan Sir Wife: खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनकी सादगी और स्पष्टता है। हाल ही में उनकी शादी की खुशखबरी ने उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी। खान सर का रिसेप्शन समारोह पटना के एक भव्य बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर पूरे हॉल को पारंपरिक सजावट और रंग-बिरंगे फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी है खान सर की दुल्हनिया, जो अब उनके जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मिसेज खान।

कौन हैं मिसेज खान?

पहली बार लाल लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं मिसेज खान ने सभी का दिल जीत लिया है। सूत्रों के मुताबिक, उनका नाम AS खान है और वे बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने ICSE बोर्ड से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा भी हासिल की है। बताया जाता है कि उनका स्वभाव शांत, समझदार और सरल है। खान सर ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा था। हाल ही में हुए रिसेप्शन समारोह में एएस खान पहली बार नजर आईं, जहां तस्वीरों में वे बहुत ही शालीन और गरिमामय दिखीं।

फॉर्मल सूट में दिखे खान सर

खान सर फॉर्मल सूट में बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने गुलाबी रंग की शर्ट के साथ लाल टाई पहनी हुई थी, जो उनके काले रंग के सूट के साथ खूबसूरती से मेल खा रही थी। तस्वीर में वे मुस्कुराते हुए खड़े नजर आ रहे हैं। उनकी सादगी और स्टाइल दोनों ने इस खास मौके की गरिमा को बढ़ा दिया।

शानदार भोजन और पारंपरिक सजावट

खान सर के रिसेप्शन में कई खास मेहमानों ने शिरकत की। यह आयोजन पटना के एक भव्य बैंक्वेट हॉल में हुआ, जहां शिक्षकों, छात्रों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम में सादगी और परंपरा का खूबसूरत मेल देखने को मिला। लोगों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं और नए जीवन की शुरुआत के लिए प्यार भरे संदेश दिए। इस समारोह में राजनीति, शिक्षा, फिल्म और प्रशासनिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।रिसेप्शन में आए मेहमानों के लिए शानदार भोजन और पारंपरिक सजावट की व्यवस्था की गई थी, जिसने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस नए जोड़े को खूब पसंद कर रहे हैं

मिसेज खान की सादगी, उनका लाल जोड़ा और मुस्कान सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। यह जोड़ी अपने नए सफर की शुरुआत बेहद शालीनता और प्यार के साथ कर रही है, जो उनके फैंस के लिए एक खास खुशी का मौका है। इस खास मौके ने यह भी दिखा दिया कि प्यार और सादगी ही सबसे बड़ी खूबसूरती होती है।

इसे भी पढ़ें- UP के इस जिले के रहने वाले हैं बिहार के मशहूर टीचर Khan Sir, जानें कब और किससे रचाई शादी ?