शिक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 1 अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला

DU UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी इस बार एडमिशन केवल CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर लेगी। छात्रों को CSAS पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा, जहां वे अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर कॉलेज और कोर्स की पसंद भर सकेंगे।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
DU UG Admission 2025

DU UG Admission 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के नतीजों की घोषणा के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन की तारीखों की घोषणा कर दी है। DU में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस बार एडमिशन केवल CUET UG स्कोर के आधार पर होगा। कक्षा 12वीं के बोर्ड अंकों को किसी भी स्तर पर शामिल नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

BHU Admission 2025: CUET स्कोर से इन कोर्सेस में मिलेगा दाखिला, देखें पूरी लिस्ट

DU UG Admission 2025: CSAS पोर्टल के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी। स्टूडेंट्स को सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और उसके बाद कोर्स व कॉलेज की प्राथमिकता भरनी होगी। यह प्रक्रिया कई राउंड्स में चलेगी जिसमें सीट उपलब्धता, छात्र की पसंद और CUET रैंकिंग के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।

इन प्रमुख कॉलेजों में सिर्फ CUET स्कोर से एडमिशन

DU के टॉप कॉलेज जैसे मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में भी दाखिले केवल CUET स्कोर के आधार पर होंगे। कॉलेज अपनी-अपनी कोर्स-वाइज कटऑफ और सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेंगे।

CUET 2025 का परिणाम हुआ जारी

CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 4 जून तक कुल 19 दिनों में और 35 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस बार NTA ने कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है, बल्कि पांच विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों के एप्लिकेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। कुल 13.54 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से लगभग 10.71 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे CSAS पोर्टल पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें और तय समय पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि एडमिशन में कोई परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें

AU UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन

Also Read
View All

अगली खबर