Education Budget 2024 Big Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी।
Education Budget 2024 Big Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इसमें शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई घोषणाएं की जा रही हैं। जॉब के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं के स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ का आवंटन किया।
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 5,000 प्रतिमाह इंटर्नशिप भत्ता की घोषणा की। टॉप 500 कंपनियां युवाओं को इंटर्नशिप दिलाएगी। इस तरह इंटर्न के लिए विभिन्न रोजगार के अवसर खुलेंगे।
निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। इसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपए की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।” इसके साथ ही जो युवा इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे, उन्हें अलग से 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। सराकर की इस योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचेगा।