Education Minister Dahrmendra Pradhan: नीट यूजी परीक्षा लगातार विवादों में है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच होनी चाहिए।
Education Minister Dharmendra Pradhan: नीट यूजी परीक्षा लगातार विवादों में है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच होनी चाहिए। हालांकि, एससी ने काउंसलिंग (NEET Counselling) पर रोक लगाने से इंकार दिया। वहीं बीते रोज शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है, इससे समझौता नहीं होगा। कहा कि शिक्षा मंत्री होने के नाते वे इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं। शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने कहा वे लगातार बिहार सरकार के संपर्क में हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा, “पटना से कुछ जानकारी भी मिली है। आज भी चर्चा हुई है। पटना पुलिस घटना की तह तक जा रही है। डिटेल रिपोर्ट जल्द ही वो भारत सरकार को भेजेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। एनटीए में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने जा रही है, जो नीट मामले में चल रही सभी चीजों को पारदर्शिता से सामने रखेगी। जीरो एरर हमारी प्राथमिकता है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। सभी से मेरा अनुरोध है कि किसी भी तरह का अफवाह न फैलाएं। राजनीति की दृष्टि से मत देंखें। किसी भी सुधार के लिए हम तैयार हैं। किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ा जाएगा।