शिक्षा

Explainer: ऐसा क्या खास है कि इजरायल में पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र, MBBS है पहली पसंद 

Study In Germany: Study In Israel For Indian Students: एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 में भारत के 1200 से ज्यादा छात्रों के इजरायल में पढ़ने का अनुमान लगाया है। इतनी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र क्यों इजरायल जाते हैं? ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

2 min read

Study In Israel For Indian Students: भारत और इजरायल के बीच कई चीजों को लेकर सहयोग का रिश्ता रहा है। इनमें कृषि क्षेत्र, सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। शिक्षा की बात करें तो इजरायल में शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है। यही वजह है कि बहुत से भारतीय छात्र अलग-अलग कोर्स करने के लिए इजरायल जाते हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि भारतीय छात्र कौन-कौन से कोर्स करने के लिए इजरायल जाते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि भारत की तुलना में इजरायल में कितनी कम फीस देनी होती है।

बड़ी संख्या में इस कोर्स को चुनते हैं भारतीय स्टूडेंट (Study In Israel)

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 में भारत के 1200 से ज्यादा छात्रों (Indian Students In Israel) के इजरायल में पढ़ने का अनुमान लगाया है। वहीं इजरायल द्वारा साझा किए गए आधिकारिक डाटा के अनुसार, इजरायल में पढ़ने वाले में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। यहां तक की भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इजरायल में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में ज्यादातर छात्र डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट करने जाते हैं। इसके अलावा भारतीय छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बिजनेस कम्युनिकेशन, हिस्ट्री और इंटरनेशनल रिलेसंस जैसे कोर्स में दिलचस्पी दिखाते हैं। वहीं कुछ भारतीयों की पसंद सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स, हिब्रू लैंग्वेज स्टडी, डिजाइनिंग और मिडल ईस्टर्न स्टडी जैसे कोर्स भी हैं।

क्या भारत से कम है इजरायल की फीस? (Israel College Fees)

इजरायल में उच्च शिक्षा का स्तर काफी अच्छा होता है। वहीं कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो विश्व स्तर पर अच्छी रैंक हासिल करते हैं। भारत से पढ़ाई के लिए इजरायल जाने वाले छात्रों को किताब, रहने और खाने पीने का खर्च अधिक आता है। यदि छात्र स्कॉलरशिप पर जाते हैं तो उनके पढ़ाई और रहने का खर्च निकल आता है। लेकिन बिना किसी स्कॉलरशिप के इजरायल में पढ़ाई करने जाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। 

  • इंजनीयरिंग कोर्स की फीस $4000 से $15000 सालाना है जोकि 3 लाख से 12 लाख भारतीय रुपये तक होती है। बता दें, ये एक अनुमानित डाटा है, कॉलेज के अनुसार फीस ज्यादा या कम हो सकती है। 
  • वहीं बिजनेस स्टडीज में इजरायल में 8 लाख से 25 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। 
  • मेडिकल के क्षेत्र में इजरायल के सरकारी विश्वविद्यालय में प्रति वर्ष करीब 3-7 लाख रुपये की फीस है।

भारतीय छात्र इजरायल क्यों जाते हैं

इजरायल के स्कॉलरशिप, अकैडमिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और भारत के लिए शैक्षणिक सहयोग आदि कारकों से इजरायल जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या प्रभावित हो सकती है। वहीं इजरायल अपने जल प्रबंधन कार्यक्रमों और नवीन कृषि पद्धतियों के लिए भी फेमस है। इन विषयों पर आधारित इजरायल और भारत के बीच कुछ अकैडमिक आदान-प्रदान कार्यक्रम हुए हैं। 

Also Read
View All
BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

अगली खबर