शिक्षा

PhD Students के लिए Good News! हर साल 10 बेस्ट पीएचडी थीसिस को मिलेगा पुरस्कार, UGC ने किया फैसला 

Good News For PhD Students: यूजीसी ने प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों में असाधारण शोध को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र’ की स्थापना की है।

less than 1 minute read

Good News For PhD Students: पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूजीसी ने अच्छा शोध कार्य करने वाले पीएचडी शोधार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यूजीसी ने प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों में असाधारण शोध को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र’ की स्थापना की है। इसके तहत हर साल 10 पीएचडी थीसिस को पुरस्कृत किया जाएगा।

कठिन होगी चयन प्रक्रिया

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इस पहल की शुरुआत की गई है। यूजीसी ने इसके लिए दो स्तरीय चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव दिया है। पहले स्टेज में विश्वविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग समिति होगी। वहीं यूजीसी स्तर पर एक अंतिम चयन समिति शामिल है। थीसिस का चुनाव कठिन प्रक्रिया से होकर गुजरेगा। ‘पीएचडी उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र’ के लिए केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ही भाग ले सकते हैं। विश्वविद्यालयों को हर साल पांच विषयों में से एक से पांच थीसिस नामांकित करने की अनुमति है।

शोध करने वालों की संख्या में आई वृद्धि (PhD Students)

यूजीसी के एक अध्ययन से पता चला है कि शोध करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में वृद्धि आई है। पीएचडी प्रवेश 2010-11 में 77,798 से दोगुना होकर 2017-18 में 161,412 हो गए, जो 10% वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाता है। अध्ययन में विभिन्न विषयों में प्रदान की गई पीएचडी का विस्तृत विवरण भी दिया गया है- 

  • विज्ञान: 30%
  • इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी: 26%
  • सामाजिक विज्ञान: 12%
  • भारतीय भाषाएं: 6%
  • प्रबंधन: 6%
  • कृषि विज्ञान: 4%
  • चिकित्सा विज्ञान: 5%
  • शिक्षा: 5%
  • वाणिज्य: 3%
  • विदेशी भाषाएं: 3%
Also Read
View All

अगली खबर