MBBS Seats: इस वर्ष बिहार, महाराष्ट्र और यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई है। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से सीट्स भी बढ़ेंगे जोकि डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां देखें किन-किन राज्यों में कितनी मेडिकल की सीट्स बढ़ाई गई हैं-
MBBS Seats: मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन कई बार कम सीट के कारण योग्य कैंडिडेट्स भी अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं ले पाते हैं। यही कारण है कि कई हजार छात्र हर साल विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। वहीं इस वर्ष और अगले वर्ष से कई राज्यों में मेडिकल की सीट्स बढ़ने वाली है। आइए, जानते हैं ये कौन-कौन से राज्य हैं-
बिहार में आने वाले वर्षों में 9 नए मेडिकल कॉलेज (9 New Medical College In Bihar) खुल सकते हैं। हालांकि, इसमें अभी दो से तीन साल का वक्त लगेगा। समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में अगले साल से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। साथ ही सारण मेडिकल कॉलेज में भी जल्द मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। वहीं बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सीवान और जमुई के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने में अभी दो से तीन साल तक का समय लग सकता है। बता दें, बिहार में 9 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू होने पर कॉलेजों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएंगी।
वहीं बात करें महाराष्ट्र की तो यहां 800 नई सरकारी एमबीबीएस सीटें बढ़ा दी गई हैं। इस वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र में 8 नए मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी दी है। केंद्र की मंजूरी के बाद राज्य में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 41 पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में इस वर्ष एडमिशन सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई और नासिक में 50-50 MBBS सीटों के साथ दो मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी थी। वहीं अब अंबरनाथ, गढ़चिरौली, अमरावती, वाशिम, जालना, बुलढाणा, हिंगोली और भंडारा में स्थित 8 मेडिकल कॉलेजों को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई। इस साल से यहां छात्रों को दाखिला मिलेगा।
वहीं इसी तरह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी एमबीबीएस की सीट्स (MBBS Seats In Uttar Pradesh) बढ़ाई गई है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 5 नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिसमें से तीन मध्य प्रदेश के हिस्से में हैं। इससे अब मध्य प्रदेश में MBBS की सीट्स बढ़कर 300 हो जाएंगी। वहीं यूपी के लिए योगी सरकार ने भी कुछ इसी तरह की घोषणा की है। उन्होंने यूपी में 'One District, One Medical College' की बात की है। बता दें, इस साल यूपी में 17 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है।