Haryana CET Registration 2025 : हरियाणा CET रजिस्ट्रेशन 2025 एक बार फिर शुरू हो गया है। उम्मीदवार आज से अगले 5 दिनों तक फॉर्म भर सकते हैं। जानें आवेदन और फॉर्म करेक्शन से जुड़ी जरूरी जानकारी।
Haryana CET Registration 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह अच्छा मौका है। आवेदन की यह विंडो 1 जून 2025 से 5 जून 2025 तक खुलेगी। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे, वे 6 और 7 जून को अपने आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर पाएंगे।
HTET 2024 के लिए पहले आवेदन 4 से 14 नवंबर 2024 के बीच लिए गए थे और परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फरवरी में फिर से इसे रद्द कर दिया गया। अब नई अधिसूचना के अनुसार, HTET परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 तीनों परीक्षाएं शामिल हैं। सभी अभ्यर्थियों को नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
लेवल 1 (PRT - कक्षा 1 से 5): उम्मीदवार को 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए, साथ ही 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन/स्पेशल एजुकेशन/बीएड या समकक्ष डिग्री अनिवार्य है।
लेवल 2 (TGT - कक्षा 6 से 8): अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए, साथ ही 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन या बीएड जैसी योग्यता होनी चाहिए।
लेवल 3 (PGT - कक्षा 9 से 12): संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री के साथ कम से कम 50% अंक और बीएड डिग्री अनिवार्य है।
हरियाणा में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए HTET प्रमाणपत्र अनिवार्य है। यह एक पात्रता परीक्षा है जिसे सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही उम्मीदवार शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकते हैं।