शिक्षा

AIIMS In India: यूपी, बिहार और राजस्थान में हैं कितने एम्स? युवाओं की पहली पसंद और फीस भी कम

AIIMS In India: टॉप करने वालों की पहली पसंद एम्स, दिल्ली होती है। यहां MBBS की कुल 132 सीटें हैं। आइए, जानते हैं यूपी, बिहार और राजस्थान में एम्स कहां कहां है

2 min read

AIIMS In India: मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने का समय आ गया है। कई कॉलेज में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। MBBS में दाखिला लेने वालों के मन में ये सवाल रहता है कि देश में कितने एम्स हैं। आइए, आज जानेंगे कि दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान के एम्स में एमबीबीएस की कितनी सीटें, जिन पर टाॅपर्स छात्रों को एडमिशन मिलेगा।

दिल्ली एम्स में MBBS कोर्स की फीस कितनी है?

टॉप करने वालों की पहली पसंद एम्स, दिल्ली होती है। यहां MBBS की कुल 132 सीटें हैं। इनमें से 55 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए, 18 सीटें एससी श्रेणी के लिए, 9 सीटें एसटी के लिए, 32 सीटें ओबीसी के लिए, 11 सीटें सामान्य ईडब्ल्यूएस के लिए और 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। यहां एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) की एक साल की फीस 1648 रुपये है।

उत्तर प्रदेश में हैं दो एम्स (AIIMS In India)

बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां दो एम्स हैं, पहला रायबरेली और दूसरा गोरखपुर। एम्स रायबरेली में करीब 100 और एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। गोरखपुर स्थित एम्स की एक साल की फीस करीब 6100 रुपये है। अधिक जानकारी इन कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

बिहार और राजस्थान एम्स में कितनी सीटें?

बिहार में एमबीबीएस (MBBS Course In Bihar) की पढ़ाई के लिए पटना एम्स सबसे बेस्ट मेडिकल कॉलेज माना जाता है। NIRF रैंकिंग 2023 के तहत मैडिकल कॉलेज की लिस्ट में पटना एम्स को 27वां रैंक हासिल हुआ था। यहां एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं और कोर्स की कुल ट्यूशन फीस लगभग 5800 रुपए है। इमसें हाॅस्टल फीस नहीं शामिल है।

राजस्थान के इस शहर में है एम्स

वहीं राजस्थान के एम्स जोधपुर में MBBS की 125 सीटें हैं, जिन पर एडमिशन होता है। एम्स की फीस हर जगह कम है। यही कारण है कि मध्यम और गरीब परिवार के बच्चे भी यहां दाखिला ले पाते हैं। जोधपुर, एम्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Also Read
View All

अगली खबर