HPSC ADO Vacancy: इस पद के लिए वेतनमान लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों
HPSC ADO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर (प्रशासनिक कैडर), ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 785 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संबंधित नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी (ऑनर्स) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी पढ़ा होना चाहिए, या फिर 10+2/BA/MA में हिंदी विषय के रूप में शामिल होनी चाहिए, जैसा कि राज्य सरकार के 2007 और 2009 के निर्देशों में दिया गया है। आयु सीमा की बात करेंतो 01 जुलाई 2025 के अनुसार आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस पद के लिए वेतनमान लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों (कम से कम 40% विकलांगता) को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं
हरियाणा की ओएससी, डीएससी, बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईएसएम, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रूपये है।अनारक्षित श्रेणी के तहत आने वाले डीईएसएम उम्मीदवारों को 1000 रूपये जमा करने होंगे। वहीं अन्य सभी सामान्य श्रेणी के आवेदकों को भी ₹1000 शुल्क देना होगा।