Punjab NEET UG Counselling: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब अंतिम तारीख भी नजदीक आ गई है।
Punjab NEET UG Counselling: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब अंतिम तारीख भी नजदीक आ चुकी है। ऐसे इच्छुक कैंडिडेट्स जो स्टेट के मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसका पता है bfuhs.ac.in
पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग (Punjab NEET UG Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त है। फीस का भुगतान करने के लिए कैंडिडेट्स के लिए 16 अगस्त 2024 तक का समय है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 5000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें 18 फीसदी जीएसटी जुड़ेगा यानी कुल 5900 रुपये फीस। वहीं SC/ST कैंडिडेट्स के लिए ये शुल्क 2950 रुपये है।
स्पोर्ट्स के कैंडिडेड्टस अपने डॉक्यूमेंट्स की कॉपी 16 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपनी च्वॉइस फिलिंग का काम 10 से 24 अगस्त के बीच कर सकते हैं। इसके बाद सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए तारीख तय हुई है 25 से 27 अगस्त 2024। पहले राउंड की काउंसलिंक का रिजल्ट 28 अगस्त के दिन जारी होगा।