शिक्षा

Success Story: 10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 93 प्रतिशत, यूपीएससी में पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए सृष्टि देशमुख की कहानी

Success Story: सृष्टि जयंत देशमुख ने खुद की मेहनत और स्ट्रैटजी के दम पर UPSC परीक्षा क्रैक किया। उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी। वे अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी-

2 min read

Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छे माहौल की जरूरत होती है। साथ ही मेंटर और दिशा-निर्देश भी काम आते हैं। वहीं हमारे बीच कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद की मेहनत और स्ट्रैटजी के दम पर परीक्षा क्रैक करते हैं। ऐसी ही एक आईएएस हैं, सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh)। सृष्टि ने बहुत ही कम समय में, बिना किसी कोचिंग के सटीक रणनीति की मदद से पहले प्रयास में भी सफलता हासिल कर ली।

इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी (Success Story)

सृष्टि मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। वे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। 10वीं में सृष्टि को 10 CGPA और 12वीं में 93 प्रतिशत अंक आए थे। 12वीं के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सृष्टि के मन में सिविल सेवा में जाने का ख्याल आया। फिर क्या था उन्होंने इंजीनियरिंग के तीसरे साल से ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। जैसे ही उनकी डिग्री कंप्लीट हुई है उन्होंने पूरी तरह समर्पित होकर तैयारी की व कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ीं। पहले ही प्रयास में सृष्टि जयंत देशमुख ने परीक्षा पास कर ली। बता दें, सृष्टि जयंत देशमुख के पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। 

पहले प्रयास में बनीं फीमेल टॉपर (Success Story)

सृष्टी देशमुख ने ये फैसला कर लिया था कि यूपीएससी का पहला प्रयास ही उनका आखिरी अटेंप्ट भी होगा। 2018 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल (UPSC Success Story) की थी। वे अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं। रिजल्ट आने के कई दिनों तक उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल होती रही थी। सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे। उनके टोटल मार्क्स 1068 थे। 

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर