शिक्षा

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन? जानें योग्यता, उम्र सीमा और प्रक्रिया

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख।

2 min read
Aug 04, 2025
IBPS Clerk Recruitment 2025 (Image: Gemini)

IBPS Clerk Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। IBPS ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार कुल 10,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UPESSC: यूपी में TGT, PGT और TET परीक्षा की तारीखों का एलान, अभ्यर्थियों को मिली राहत

क्या है शैक्षिक योग्यता? (IBPS Clerk Recruitment 2025 Qualification)

IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय डिग्री का प्रमाणपत्र और प्राप्त अंकों का प्रतिशत मौजूद होना चाहिए।

कितनी है उम्र सीमा? (IBPS Clerk Recruitment 2025 Age Limit)

इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। यानी जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2005 के बीच हुआ है वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।

कैसे करें आवेदन? (IBPS Clerk Recruitment 2025 Apply online)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर 'Clerk Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  4. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  5. आवेदन फॉर्म को सबमिट करके उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

आवेदन शुल्क कितना है?

  • SC/ST/PwBD/ESM वर्ग के लिए: 175 रुपये
  • सामान्य व अन्य सभी वर्गों के लिए: 850 रुपये
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।

आवेदन की आखिरी तारीख कब है? (IBPS Clerk Recruitment 2025 Last Date)

IBPS Clerk 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 है। समय रहते आवेदन करना जरूरी है ताकि अंतिम समय में साइट स्लो या बंद होने की समस्या से बचा जा सके।

नोट: इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

Also Read
View All

अगली खबर