शिक्षा

IGNOU ने Healthcare Waste Management में शुरू की सर्टिफिकेट कोर्स, जानें डिटेल्स

IGNOU Certificate Course: इस कोर्स में यह सिखाया जाएगा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से निकलने वाला कचरा क्या होता है, इससे समाज और पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है और इसे ठीक से कैसे निपटाया जाए।

2 min read
Jun 19, 2025
IGNOU Certificate Courses(Symbolic Image-Freepik)

Indira Gandhi National Open University(IGNOU) ने World Health Organization(WHO), दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ मिलकर हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट (CHCWM) सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्य है, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना, ताकि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से निकलने वाले कचरे का सुरक्षित तरीके से निपटान हो सके। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगर पालिकाओं और कचरा प्रबंधन से जुड़ी सेवाओं में काम करते हैं।

IGNOU: क्या सिखाया जाएगा?


इस कोर्स में यह सिखाया जाएगा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से निकलने वाला कचरा क्या होता है, इससे समाज और पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है और इसे ठीक से कैसे निपटाया जाए। इसमें संक्रमण नियंत्रण के नियम, कानूनी प्रावधान और अलग-अलग क्षेत्रों में अपनाए जा रहे अच्छे तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी।

Healthcare Waste Management Course: कोर्स की अवधि और योग्यता

न्यूनतम अवधि: 6 महीने
अधिकतम समय: 2 साल
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है
प्रवेश सत्र: साल में दो बार। जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर तक
यह कोर्स ब्लेंडेड लर्निंग यानी मिश्रित तरीके से कराया जाएगा।

छात्रों को खुद पढ़ने की सामग्री (Self-Instructional Material) मिलेगी
लाइव वेब सेशन, वीडियो लेक्चर और सवाल-जवाब मंच की सुविधा होगी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पूरी पढ़ाई और सहायता मिलेगी
छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ वर्कशॉप या प्रोजेक्ट में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा
मूल्यांकन असाइनमेंट और टर्म एंड एग्जाम के आधार पर होगा

कैसे करें आवेदन?


इस कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र IGNOU के समर्थ पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समर्थ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहां छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और फीस का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके जरिए आवेदन का स्टेटस भी देखा जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर