31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: कल देशभर में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सरकारी, प्राइवेट सभी दफ्तरों की छुट्टी

School Closed Tomorrow: 26 जनवरी एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस वजह से देशभर में सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार समेत सभी राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रहती है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jan 25, 2026

School Holiday

School Holiday

26 January 2026: भारत में 26 जनवरी सिर्फ एक सरकारी अवकाश होता। साल 2026 में गणतंत्र दिवस सोमवार को पड़ रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। उसी दिन देश ने खुद को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में दुनिया के सामने स्थापित किया। हर साल यह तारीख उसी ऐतिहासिक पल की याद दिलाती है।

School Holiday: बंद रहेंगे सभी स्कूल

26 जनवरी एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस वजह से देशभर में सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार समेत सभी राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रहती है।

School Closed Tomorrow: स्कूलों के लिए क्यों खास होता है गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस को ‘राजपत्रित अवकाश’(Gazetted Holiday)की श्रेणी में रखा गया है। आमतौर पर इस दिन स्कूलों में नियमित पढ़ाई नहीं होती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि स्कूल पूरी तरह सूने रहते हैं। कई जगहों पर सुबह झंडारोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कहीं छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होती है, तो कहीं स्वैच्छिक।

School Closed: निजी दफ्तरों और बैंकों का क्या रहेगा हाल

सरकारी दफ्तरों, बैंकों और अधिकतर संस्थानों में इस दिन कामकाज नहीं होगा। हालांकि निजी दफ्तरों में जरुरत मुताबिक लोगों को बुलाया जा सकता है। फिर भी ज्यादातर कंपनियां छुट्टी देती हैं या सिर्फ प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित करती हैं। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे।

Story Loader