IGNOU TEE Exam Guidelines: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों की टीईई परीक्षा आज यानी कि 12 जून 2025 से शुरू होगी। ये परीक्षा 19 जुलाई तक चलेगी। यहां देखें दिशा-निर्देश
IGNOU TEE Exam Guidelines: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों की टीईई परीक्षा आज यानी कि 12 जून 2025 से शुरू होगी। ये परीक्षा 19 जुलाई तक चलेगी। इस परीक्षा में 70,00,000 से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इग्नू ने देश भर में 860 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
इग्नू परीक्षा बड़े लेवल पर आयोजित की जाती है। इसके लिए न विदेशों में भी केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कारागार में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन 30 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 03 परीक्षा केंद्र पटना शहर और 08 परीक्षा केंद्र केंद्रीय और जिला कारागारों में बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन 46186 से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड जरूर लाएं। इसके बिना एग्जाम नहीं दे पाएंगे (एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी ignou.samarth.edu.in पर जाएं)
ऐसे कैंडिडेट्स जिनके पास इग्नू का पहचान पत्र नहीं है, वे अन्य वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और सरकार की ओर से जारी अन्य पहचान पत्र के साथ परीक्षा में केंद्र आएं
इग्नू परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक
जिस भाषा में कोर्स किया जा रहा है, उत्तर केवल उसी में स्वीकार किया जाएगा (किसी अन्य भाषा में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा)। हालांकि, छात्रों के पास पाठ्यक्रम की परीक्षा हिंदी माध्यम में देने का विकल्प है, भले ही उन्होंने अंग्रेजी माध्यम में पंजीकरण कराया हो (भाषा कार्यक्रमों को छोड़कर)