
जेईई एडवांस एग्जाम तैयारी प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- फ्रीपिक)
JEE Advanced Exam Preparation: 12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। इंजीनियरिंग करने के लिए आईआईटी बेस्ट है, जिसके लिए छात्रों को IIT JEE परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही छात्र आईआईटी में दाखिला ले पाएंगे। एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मुख्य) परीक्षा IIT में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। लेकिन ये परीक्षा काफी टफ होती है। ऐसे में एक्सपर्ट अनिल मेहता से जानेंगे कि जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
जेईई एडवांस परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान व गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इन तीन विषयों की पढ़ाई करना जरूरी है। साथ ही कमजोर विषयों पर ज्यादा समय देना चाहिए। कोचिंग या ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले 10-15 सालों के जेईई पेपर्स को देखें और समझें कि कौन से टॉपिक से बार-बार सवाल पूछे जाते हैं। उन्हीं टॉपिक्स को सबसे पहले पूरा करें।
एक्टिव रिकॉल, बिना देखे याद करने की आदत डालें। स्पेस्ड रिपीटीशन, बार-बार एक अंतराल पर दोहराना। इसके लिए लैशकार्ड्स ऐप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
दिन में 5 घंटे पढ़ना है कहने की बजाय कहें सुबह 9-10 बजे न्यूटन लॉ के 10 सवाल, दोपहर 2-3 बजे ऑर्गेनिक रिएक्शन रिवीजन। इससे टाइम की वचत होगी और फोकस बना रहेगा।
प्रत्येक सवाल को हल करने के बाद सोचें, क्या इसे किसी और तरीके से भी हल किया जा सकता था? इससे कॉन्सेप्ट की गहराई बढ़ेगी और आप किसी भी मोड़ पर फंसेंगे नहीं।
जेईई मेन्स में खासकर इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवाल सीधा NCERT से लिए जाते हैं। हर लाइन को रटना नहीं है बल्कि समझकर उत्तर देना चाहिए।
हर मॉक टेस्ट के बाद जो गलती हो, उसे एक कॉपी में नोट करें। हर हफ्ते में एक बार उसे दोहराएं। इससे कमोजर टॉपिक्स पर आपकी पकड़ बनेगी।
चैटजीपीटी जैसे टूल से डाउट्स क्लियर करें, क्विज बनवाएं और सवाल पूछें।
हर रविवार एक मॉक टेस्ट दें और उसका विश्लेषण करें। किस टॉपिक में समय ज्यादा लगा? कहां गलती ज्यादा हुई?
जो भी सीखा है उसे किसी और को समझाने की कोशिश करें। जब आप समझाते हैं तो खुद की समझ और भी गहरी होती है।
Published on:
11 Jun 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
