IIT Delhi Placement Record: प्रौद्योगिकी संस्थान हो या प्रबंधन, कॉलेज का चयन करने से पहले छात्र वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड चेक करते हैं। आइए, देखते हैं आईआईटी दिल्ली का पिछले तीन वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड-
IIT Delhi Placement Record: इंजीनियरिंग और तकनीक की पढ़ाई के लिए आईआईटी दिल्ली काफी मशहूर है। हालांकि, बीते कई सालों से संस्थान ने प्रबंधन के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बात का प्रमाण है सरकार द्वारा IIT Delhi को दी जाने वाली रैंकिंग। बता दें, आईआईटी दिल्ली देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान (Top Management Institute) है।
प्रौद्योगिकी संस्थान हो या प्रबंधन, कॉलेज का चयन करने से पहले छात्र वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड चेक करते हैं। खासकर जब बात एमबीए जैसे कोर्स (MBA Courses) की आती है तो छात्रों का पहला ध्यान किसी भी कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement Record) पर जाता है। आईआईटी दिल्ली के एमबीए कोर्स के पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, जिसमें औसत वेतन 16.2 लाख रुपये से बढ़कर 24.45 लाख रुपये हो गया है। यदि आप भी आईआईटी दिल्ली में दाखिला (IIT Delhi Admission) लेना चाहते हैं तो इसके लिए संस्थान के पिछले तीन वर्षों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की जांच करना बेहद जरूरी है।
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बात करें तो संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) में दाखिला लेने वाले छात्रों की कुल संख्या 124 थी और उन सभी का प्लेसमेंट हो गया। वहीं इस वर्ष ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों का एवरेज वेतन 16,20,000 लाख रुपये था।
2021-22 में संस्थान ने 112 छात्रों पर UG Courses में 100 प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हासिल किया था और एवरेज वेतन बढ़कर 20,06,000 लाख रुपये हो गया। वहीं 2022-23 में भी, सभी 124 पीजीपी छात्रों को प्लेसमेंट मिला और औसत वेतन 24, 45, 000 लाख रुपये रहा।
आईआईटी दिल्ली के मैनेजमेंट स्टडी डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, 2021-23 में MBA बैच को उच्चतम प्लेसमेंट के तौर पर 41.13 लाख रुपये ऑफर किया गया था। 2021-23 में छात्रों को सबसे अधिक 24.5 प्रतिशत ऑफर डेटा एनालिस्ट, आईटी लीडरशिप, प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट जैसे क्षेत्रों से मिले।
वहीं सेल्स और मार्केटिंग छात्रों का दूसरा पसंदीदा क्षेत्र रहा। सेल्स और मार्केटिंग में 22.1 प्रतिशत कैंडिडेट्स को ऑफर मिले। ये ऑफर प्रोडक्ट मैनेजर, बी2बी सेल्स कंसल्टेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, सेल्स मैनेजमेंट ट्रेनी, बिजनेस एनालिस्ट और बिजनेस डेवलपमेंट जैसे जॉब रोल्स के लिए थे।
स्ट्रैटजी और कंसल्टिंग में 17.2 प्रतिशत छात्रों की भर्ती की गई। वहीं कई छात्रों को एसोसिएट कंसल्टेंट, सलाहकार, साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट, स्ट्रैटजी और मैनेजमेंट सलाहकार, बिजनेस सलाहाकार आदि के रोल्स भी ऑफर किए गए। 14 प्रतिशत छात्रों ने फाइनेंस के क्षेत्र में नौकरियों का विकल्प चुना। सप्लाई चेन और ऑपरेशन के सेक्टर में भी छात्रों को जॉब ऑफर किए गए।