शिक्षा

IIT से पढ़ने के बाद भी बेरोजगार हैं इतने सारे युवा, प्लेसमेंट का आंकड़ा देख नहीं होगा विश्वास

हाल ही में आईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इसके मुताबिक, इस साल अभी तक आईआईटी हैदराबाद के 46 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट नहीं हुआ है।

2 min read

भारत में इंजीनियरिंग और साइंस या कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए आईआईटी सबसे अच्छे संस्थान माना जाता है। लेकिन इन सब के बीच कई खबरें ऐसी आ रही हैं, जिसमें ये दावा किया गया है कि आईआईटी से पढ़ने के बाद भी कई छात्र प्लेसमेंट और अच्छी नौकरी के लिए भटक रहे हैं।

आईआईटी हैदराबाद में सिर्फ 46 % छात्रों को हुआ प्लेसमेंट (IIT Hyderabad)

हाल ही में आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) के प्लेसमेंट से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इसके मुताबिक, इस साल अभी तक आईआईटी हैदराबाद के 46 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट नहीं हुआ है। ये आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। 

दरअसल, अप्रैल 2024 में सबमिट की गई RTI में पूछा गया था कि ऐसे कितने छात्र हैं जिनकी नौकरी कैंपस प्सेलमेंट से मिली है। इसके अलावा छात्रों को मिले औसत सैलरी का भी ब्यौरा मांगा गया था। बता दें, आईआईटी प्लेसमेंट सेल का फेज 2 अभी जारी है।

किस साल कितने छात्रों को मिली नौकरी 

  • 2021-22 – 519
  • 2022-23 – 585
  • 2023-24 – 451

किस साल कितने छात्रों ने रजिस्ट्रर किया

  • 2021-22 – 666
  • 2022-23 – 762
  • 2023-24 – 843

बता दें, आईआईटी हैदराबाद में साल 2021-22 में कुल 147 छात्रों के प्लेसमेंट नहीं हो पाए थे। वहीं साल 2022-23 में 177 छात्रों को कैंपस सेलेक्शन नहीं हो पाया था जबकि साल 2023-24 में 388 छात्रों को सेलेक्शन नहीं हो पाया था।

आईआईटी से सेलेक्शन पर कितनी मिलेगी सैलरी (IIT Salary Package)

इधर, आईआईटी हैदराबाद से जिन छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, उनकी औसत सैलरी अच्छी रही है। अब तक नौकरी पक्की कर चुके छात्रों की औसत सैलरी 22.96 लाख रुपए प्रति साल है। पिछले साल औसत सैलरी 22.96 रुपये थी। वहीं साल 2022-23 में यह आंकड़ा 16.98 प्रतिशत था। 

Also Read
View All

अगली खबर