IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर अब तक कुल 1200 आईपीआर दाखिल कर चुका है। जिसमें कई...
IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) ने लगातार चौथे वर्ष इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) दाखिल करने में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024 में IIT Kanpur ने कुल 152 आईपीआर आवेदन किए हैं। जिसमें 124 पेटेंट, 10 डिजाइन पंजीकरण, दो कॉपीराइट, और छह ट्रेडमार्क आवेदन शामिल हैं। इसके अलावा सात अमेरिकी, दो चीन, और एक यूरोपीय पेटेंट भी हासिल किए गए हैं। तकनीक हस्तांतरण की बात करें तो इसका दर 12.91 प्रतिशत रहा। पिछले साल यानी 2023 में संस्थान ने122 आईपीआर आवेदन किए थे।
IIT Kanpur अब तक कुल 1200 आईपीआर दाखिल कर चुका है। जिसमें कई अत्याधुनिक तकनीकों के पेटेंट शामिल हैं। इनमें मेडटेक और नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शानदार प्रगति दर्ज की गई है। कुछ प्रमुख पेटेंट में ट्रांसडर्मल पैच, क्रिप्टोग्राफिक एक्सेलेरेशन के लिए क्रिप्टोसेलर, चाप सा मेटल-कटिंग मशीन, हाइब्रिड-संचालित इलेक्ट्रिक टावर कार, और दरार वृद्धि मापने के लिए कांटेक्टलेस ऑटोमेटेड टूल शामिल हैं। पिछले साल संस्थान ने सात तकनीकों के लाइसेंस ट्रांसफर किए थे। साथ ही दो प्रमुख उत्पाद, एयर सैंपलिंग डिवाइस और मेटामटेरियल क्लोकिंग सिस्टम "अनालक्ष्य" लॉन्च भी किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल, ने कहा कि 2024 में 152 आईपीआर दर्ज करना शोध और नवाचार में संस्थान की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि 2025 में अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को और बढ़ाने और उद्योग-अकादमिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर रहेगा। यह कदम समाज में स्थायी प्रभाव डालने वाले नए विचारों को विकसित करने में सहायक होगा।